Search

बच्चे की मौत के बार ग्रामीण आक्रोशित, मॉब लिंचिंग की आशंका को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Sahibganj : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोदरजन्ना में साहिबगंज-मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग पर  हाइवा के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. हादसा शुक्रवार को स्टोन चिप्स लदे हाइवा ने बड़ी कोदरजन्ना बिचला टोला निवासी सुभाष मंडल के 12 वर्षीय लक्ष्मण मंडल को कुचल दिया. इसे भी पढ़ें - एनसीबी">https://lagatar.in/aryans-birthday-passed-in-ncbs-office-questioned-till-late-night/">एनसीबी

के ऑफिस में बीता आर्यन का जन्मदिन, देर रात तक हुई पूछताछ

चालक को बनाया बंधक

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण मंडल बिस्किट लेने के लिए साइकिल से बाजार जाने के लिए मुख्य मार्ग पर पहुंचा था. तभी साहिबगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने चालक व खलासी को पकड़ लिया. लोगों ने चालक की जमकर पिटाई की, उसे बंधक बना लिया और मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगे. ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. इसे भी पढ़ें -अक्टूबर">https://lagatar.in/retail-inflation-was-4-point-48-percent-in-october-inflation-rate-increased-due-to-increase-in-food-prices/">अक्टूबर

में 4.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर , खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण बढ़ा इंफ्लेशन रेट

मॉब लिंचिंग की आशंका को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

देर शाम तक सड़क जाम था. चालक भी ग्रामीणों के कब्जे में था. मॉब लिचिग की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. जानकारी के अनुसार हाइवा पूर्णिया के श्याम कुमार सिंह के नाम पर निबंधित था. चालक सुजीत कुमार यादव भी पूर्णिया के बांकीभद्रा का रहनेवाला है. इसे भी पढ़ें -जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन

राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp