Search

पलामू: प्रतिबंधित मांस मिलने से ग्रामीण आक्रोशित, कार्रवाई की मांग

Medininagar: पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के नौडीहा बहेरा में गौशाला में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिला. वहीं दूसरी तरफ नौडीहा मस्जिद के निकट पुराने कुएं में गोवंशीय पशु के हड्डियों की दो बोरी भी मिली. इससे ग्रामीण आक्रोश हो गए. इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो, पिपराटांड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी और सीआरपीएफ के जवान पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया. घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर मांस और हड्डियों को जब्त कर सुरक्षित रखवाया. ग्रामीणों ने घटना में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. इसका आवेदन ग्रामीणों ने पिपराटांड़ थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बाकी थाना और पिपराटांड़ थाना की पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. घटनास्थल पर विहिप, बजरंग दल पांकी प्रखंड अध्यक्ष संस्कार सोनी, अखिलेश कुमार, निरंजन सिंह, चंदन सोनी, गौरव पाठक, अनमोल गुप्ता, डीके, संजीत, हिमांशु, प्रभात व विकास ने इस घटना की निंदा की और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें - नीट-यूजी">https://lagatar.in/supreme-courts-stance-harsh-in-neet-ug-exam-controversy-said-even-0-001-percent-negligence-will-have-to-be-dealt-with-completely/">नीट-यूजी

परीक्षा विवाद में सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख, कहा,  0.001 प्रतिशत लापरवाही भी हुई, तो उससे भी पूरी तरह निपटना होगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp