: बाघमारा की मुचिराईडीह बस्ती के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य रोका
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बोरियो थाना क्षेत्र के मोतीपहाड़ी गांव निवासी भाजपा नेता सूर्य नारायण हांसदा के पूर्व चालक कैलाश साह एवं लखी राम मुर्मू के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. शनिवार देर शाम लखी राम अपने साथ रोहित मुर्मू और तीन-चार साथियों के साथ मोतीपहाड़ी पहुंच कर कैलाश साह के साथ मारपीट करने लगा. यह देख ग्रामीण जमा हो गए और बाहर से आने वाले लोगों को पकड़ कर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ले गयी. इसे भी पढ़ें - कारों">https://lagatar.in/lata-fond-of-cars-and-cricket-has-left-behind-billions-of-assets-sung-more-than-50-thousand-songs/">कारोंऔर क्रिकेट की शौकीन लता अपने पीछे छोड़ गयी हैं अरबों की संपत्ति, 50 हजार से अधिक गाने गाये थे [wpse_comments_template]

Leave a Comment