Dumka : आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सरकारी कर्मी के रवैये से भड़के ग्रामीणों ने 13 दिसंबर को सड़क जाम कर दिया, जिससे सीओ राजू कमल घंटों जाम में फंसे रहे. स्थिति विस्फोटक होने की आशंका को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बुलानी पड़ी.
ग्रामीण दो दिनों बाद भी आवेदन की रसीद नहीं मिलने से आक्रोशित थे. लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सीओ के वाहन को जाने दिया. दो दिन पूर्व 11 दिसंबर को शिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी पंचायत में उपरोक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों ने आवेदन दिया था. उनमें से कुछ को रसीद दे दी गई और अधिकांश को कह दिया गया कि 13 दिसंबर को पंचायत सचिव गौतम कुमार मंडल रशीद वितरित करेंगे.
13 दिसंबर को पंचायत सचिव रशीद वितरित करने वाले थे
13 दिसंबर को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला. पंचायत सचिव गौतम कुमार मंडल नदारद थे. फोन करने पर उन्होंने रिसीव नहीं किया. इससे ग्रामीण भड़क उठे और बुटबड़िया-पलासी मुख्य मार्ग जाम कर दिया. उसी सड़क से शिकारीपाड़ा सीओ बांकीजोर पंचायत में आयोजित आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. वे भी जाम में फंस गए. लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क जाम से हटने को तैयार हुए. सीओ ने लिखित आश्वासन में कहा कि ग्रामीणों को रसीद जल्द मिल जाएगी.
लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क जाम से हटने को हुए तैयार
ग्रामीण मधुसूदन वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को रसीद देने के लिए पंचायत सचिवालय बुलाया गया था. वहां जाने पर पंचायत सेवक गायब थे. सूचना देने के लिए कोई सरकारी कर्माचारी मौजूद नहीं थे. इस बात पर ग्रामीण भड़क गए तथा सड़क जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें : दुमका : सिंचाई ऑफिस के पास युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका