Koderma: कोडरमा थाना अंतर्गत लखीबागी में रविवार को ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया. पटना रांची रोड को जाम किये जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि शनिवार देर शाम लोचनपुर पुल के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवक उपेंद्र कुमार रजक (25) लोचनपुर लखीबागी का निवासी था. घटना के बाद रविवार को कोडरमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इधर परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जाम में सैंकड़ों वाहन कई घंटे तक फंसे रहे. बाद में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और थाना प्रभारी सुजीत कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.
इसे भी पढ़ें – सेक्स रैकेट केस : रांची पुलिस ने होटल मौर्या व स्पा सेंटर में की छापेमारी, दो युवती समेत तीन गिरफ्तार
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...