Search

अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बनाने पर ग्रामीणों ने फूंका पुतला समेत बोकारो की 2 खबरें

Bokaro : धनबाद लोकसभा सीट से अनुपमा सिंह को कांग्रेस उम्मीदवार बनाने के विरोध में बुधवार को बोकारो के जोधाडीह मोड़ पर ग्रामीणों ने प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का पुतला दहन किया. ग्रामीण एकता मूलवासी मंच के बैनर तले स्थानीय लोगों ने अनुपमा सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का कहना था कि कांग्रेस ने स्थानीय को टिकट नहीं देकर यहां के लोगों के साथ धोखा किया है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पिछड़ी जातियों की संख्या अधिक है. कांग्रेस आलाकमान को प्रत्याशी के चयन पर पुनर्विचार करना चाहिए. मौके पर ग्रामीण भोलानाथ महतो, बिज़ली देवी, शीला देवी, रेखा देवी, गुड़िया देवी, नियती देवी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

दुर्गापुर के युवाओं ने बुझाई जंगल में लगी आग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/aag-kasmar.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Bokaro : कसमार प्रखंड के दुर्गापुर के समीप जंगल में लगी आग को युवाओं ने काफी मशक्कत के बाद बुझा दिया. दुर्गापुर पंचायत के उपमुखिया पंचानन महतो व सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार महतो के नेतृत्व में दुर्गापुर के उत्साही युवक ने मंगलवार की रात जंगल पहुंचे और पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग कारीपनिया, बरवापानी, चिंटनिया टुंगरी, संथरिया, कैरा झरना, भैसकटवा आदि क्षेत्रों में तेजी से बढ़ती जा रही थी. आग बुझाने में उदय महतो, बालेश्वर महतो, ठाकुर दास महतो, मंटू महतो, राजू महतो, परमेश्वर महतो, बासुदेव महतो, लालचंद महतो, बुचन महतो, राजन महतो, आशारी महतो समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे. संदीप कुमार महतो ने बताया कि इतने बड़े क्षेत्र में लगी आग से काफी संख्या में जीव-जंतु समेत लाखों पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए. यदि युवाओं ने हिम्मत नहीं दिखाई होती, तो पूरा जंगल बर्बाद हो जाता. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-dead-body-of-a-youth-found-hanging-from-a-mango-tree-in-lalmatia/">गोड्डा

: ललमटिया में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp