Search

बाइक चोर आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ

धनबाद : सुदामडीह थाना क्षेत्र के नदी किनारे ग्रामीणों ने बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय आनंद महतो ने बताया कि सुभाष चौक कॉलोनी के समर हाड़ी के आवास से अपाची बाइक की चोरी 20 नवंबर को हो गई थी. बताया जाता है कि चक्के की निशानदेही पर बाइक को खोज लिया गया. पकड़े गए चोर की कुछ लोग पिटाई कर रहे थे, तभी पुलिस पहुंच गई. मामले को संभालते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. ग्रामीणों का कहना है कि जितनी भी चोरी हो रही थी उसमें इन लोगों का ही हाथ है. पुलिस अगर कड़ाई से पूछताछ करे, तो कई मामलों का उद्भेदन हो सकता है. कुछ दिन पूर्व ही धनबाद पुलिस को बाइक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी थी, जिसमें 17 बाइक जब्त की गई थी और 13 आरोपी पकड़े गए थे. यह भी पढ़ें : भूली">https://lagatar.in/encroachment-removal-campaign-near-bhuli-halt/">भूली

हॉल्ट के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp