Patamda : पटमदा और बोड़ाम में धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में आसपास के क्षेत्रों में खेत और खुले मैदानों में गांव के बच्चों और बड़ों की टोली पिकनिक मनाने पहुंची थी. बच्चों और बड़ों ने जमकर खुशियां मनाईं. ग्रामीण क्षेत्रों में मटन और चिकन के साथ देसी मुर्गा भी आज सुबह खूब बिका. सभी मिलजुल कर एक साथ खाना बनाकर खाते दिखे. वहीं कुछ लोग फुटबॉल खेलते नजर आए तो कुछ लोग बैडमिंटन, तो कोई लूडो खेलते दिखे. कई लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे. सभी ने एक साथ खाना खाया और जमकर पिकनिक का लुत्फ उठाया. युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये
साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल [wpse_comments_template]
पटमदा और बोड़ाम में ग्रामीणों ने नववर्ष पर मनाया पिकनिक, जुटी भीड़

Leave a Comment