झुमरापहाड़ में बोर्ड लगाकर अधिकार जताया
मंगलवार को गोमिया के पचमो पंचायत अंतर्गत झुमरापहाड़, जमनीजारा, पदनाटांड और हुरदाग के जंगल क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासियों ने ग्रामसभा के द्वारा लगभग 177.62 हेक्टेयर वन भूमि पर बोर्ड लगाकर अधिकार जताया. इसी प्रकार बुधवार को तिलैया पंचायत के लालगढ में ग्रामसभा द्वारा वनाधिकार कानून 2006 का नियम 2008 के संशोधित नियम 2012 के तहत साइन बोर्ड गाड़ दिया. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान धर्मा मांझी ने किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 60 वर्ष बाद वन में रहने वाले आदिवासी और वन आश्रित लोगों को अधिकार मिला है. देश में करीब 40 करोड़ लोग वन क्षेत्र में निवास करते हैं. इस कानून के बनने के पहले जंगल पर सामुदायिक अधिकार नहीं था. लेकिन 2006 में यह अधिकार मिला. अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वनवासी (वन अधिकार मान्यता) कानून के तहत जंगलों में रहने वाले आदिवासी एवं अन्य वनवासी, जो जमीन पर जोत करता हैं उन्हें इस कानून के तहत पट्टा दिया जाना है. इसे भी पढ़ें- घूस">https://lagatar.in/in-the-case-of-taking-bribe-the-ssp-has-given-line-to-circle-inspector-mohan-pandey/">घूसलेने के मामले में SSP ने सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को किया लाइन हाजिर
जंगल में आग लगाना मना है
उन्होंने कहा कि इस कानून के तहत ग्रामसभा को जंगल के संरक्षण और सवंर्धन का भी अधिकार प्राप्त है. इसी अधिकार के तहत लालगढ़ में ग्रामसभा कर 414 एकड़ वन भूमि पर सुरक्षा, प्रबंधन एवं संवर्धन के लिए संशोधित किया है. ग्रामीणों से कहा गया कि ग्राम सभा के बिना अनुमति लकड़ी काटना और जंगल में आग लगाना मना है. जंगल की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की अनुमति के बिना लकड़ी काटने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभा को मुख्य अतिथि झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष लुदु मांझी, विशिष्ट अतिथि मुखिया बालेश्वर महतो, आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच के अध्यक्ष दिनेश मुर्मू, अनिल हांसदा, जेजेबीए के प्रखण्ड प्रभारी बंसी मांझी, रतिराम किस्कू, द्वारिका टुडू, महेश महतो, बाबूलाल मरांडी और रतिराम टुडू ने सभा को संबोधित किया. संचालन सुखराम हांसदा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील टुडू, सोनाराम टुडू, सुनील चोड़े, विजय, परमेश्वर निराशो, रतिराम और संजय मांझी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर">https://lagatar.in/the-crook-ran-away-by-snatching-the-mobile-near-bistupur-beldih-church-school/">बिष्टुपुरबेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश [wpse_comments_template]
Leave a Comment