Search

कुसमाटांड़ में सोहराय उत्सव पर झूमे ग्रामीण

बेरमो : कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत स्थित कुसमाटांड़ में सोहराय उत्सव का आयोजन 20 नवंबर की देर रात तक किया गया. किया गया. पारंपरिक तरीके से सोहराय की रस्में निभाने के बाद आदिवासी ग्रामीण देर रात तक ढ़ोल एवं मांदर की थाप पर झूमते रहे. इस अवसर पर खैराचातर पंचायत के समाजसेवी हीरालाल जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने गांव के आदिवासियों को सोहराय की बधाई देते हुए कहा कि झारखंड की मूल संस्कृति को बचाने के लिए आदिवासियों को हमेशा सजग एवं सतर्क रहने की जरूरत है. मौके पर रविंद्र किस्कू, आनंद मुर्मू, शिबू हेंब्रम, प्रदीप सोरेन, सुनीता मुर्मू, आंति देवी, चांदमणि देवी, दशमी सोरेन, सुबोध सोरेन, शोभाराम मुर्मू व अन्य ग्रामीण मौजूद थे. यह भी पढ़ें : संस्था">https://lagatar.in/the-members-of-the-organization-celebrated-the-birthday-with-the-poor-children/">संस्था

के सदस्यों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp