Search

लातेहार: ग्रामीणों ने की खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

Latehar: चंदवा प्रखंड के बोदा पंचायत के लुकूईया ग्राम के जामूनगढ़ा टोला में पिछले चार साल से बिजली नहीं है. बताया जाता है कि यहां बिजली आपूर्ति के लिए 16 केबी का एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था. लेकिन वह ट्रांसफार्मर पिछले चार साल से खराब है. ग्रामीणो ने बिजली विभाग को कई बार इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर इसकी जानकारी अयुब खान को दी. सूचना मिलने पर खान ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन पर मामले की जानकारी दी और ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की. ग्रामीण गोंदल गंझु, हसमूद्दीन अंसारी, अशोक गंझु, दिनेश गंझू, बुधन गंझु, भोला गंझु और बिहारी गंझू ने बताया कि जामुनगढ़ा गांव का ट्रांसफार्मर करीब चार साल से जला हुआ है. बिजली नहीं रहने से गांव के लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं. टोले के करीब 25 परिवार पिछले चार साल से बिजली के लिए जूझ रहे हैं. इस टोले में करीब गंझु एसटी समुदाय के 20 घर हैं. वहीं तूरी एससी समुदाय के कुल पांच घर हैं. टोले की जनसंख्या करीब 150 है.
इसे भी पढ़ें - गोड्डा">https://lagatar.in/godda-money-power-outweighs-manpower-fruits-dominate-service-pradeep-yadav/">गोड्डा

: जनबल पर धनबल पड़ा भारी, सेवा पर मेवा हुआ हावी- प्रदीप यादव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp