Garhwa: धुरकी प्रखंड के गनियारी कला पंचायत के पंचायत सेवक की कार्यशैली से ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों ने पंचायत सेवक अजय सिंह पर योजनाओं के क्रियान्वयन में लाभुकों को परेशान करने और उनसे रुपये उगाही का आरोप लगाया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को संयुक्त रूप से आवेदन दिया है. साथ ही मामले में जांच कर कार्रवाई करने और पंचायत सेवक को उक्त पंचायत से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि योजना को लेकर उन्हें परेशान किया जाता है. किसी भी योजना में रेकर्ड में हस्ताक्षर करने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की जाती है. यही नहीं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी पैसा लिया जाता है. वहीं मस्टर रोल में हस्ताक्षर करने के लिए पांच प्रतिशत कमीशन लिया जाता है. शिकायत करनेवालों में तैयबा खातून, सुरेंद्र राम मोहन सिंह, विनय सिंह, रीना देवी, अबरार अंसारी, मोहम्मद सरवर आलम, मकबूल अंसारी, मनीष तुरिया, उपेंद्र यादव शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-priyanka-gandhi-and-other-congress-mps-from-kerala-protest-against-mnrega-wages/">राहुल
गांधी, प्रियंका गांधी सहित केरल के कांग्रेस के सांसदों का मनरेगा मजदूरी को लेकर प्रदर्शन
गढ़वा: ग्रामीणों ने की पंचायत सेवक को हटाने की मांग

Leave a Comment