Search

ग्रामीणों ने नहीं लिया वैक्सीन, वापस लौटी मेडिकल टीम

Bokaro: पिंड्राजोरा के पंचायत भवन में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में मंगलवार को किसी को वैक्सीन नहीं लगाया जा सका. दरअसल यहां ग्रामीणों को कोविड का वैक्सीन दिया जाना था. लेकिन वैक्सीन सेंटर पर मात्र चार लोग ही पहुंचे. ऐसे में दिनभर मेडिकल टीम और लोगों के आने का इंतजार कर शाम को पूरी वैक्सीन की फाइल लेकर लौट गई. वैक्सिंग सेंटर में मौजूद एएनएम रीता कुमारी ने बताया कि 24 मार्च को इसी सेंटर पर 120 लोगों को वैक्सीन दिया गया था.

दरअसल लोगों में गलतफहमी की वजह से यहां भय का माहौल बन गया है. इस कारण आज वैक्सिंग सेंटर में मात्र चार ही लोग पहुंचे. ऐसे में सिर्फ चार लोगों के लिए फाइल नहीं खोली जा सकती थी. आपको बता दें कि कम से कम 10 लोग मौजूद होने पर ही वैक्सीन की फाइल खोली जा सकती है. ऐसा इसलिए कि फाइल की दस डोज का पूरा इस्तेमाल हो सके. हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि उनके परिवार में भी लोगों ने वैक्सीन ली है. लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ है. और जिनकी मौत हुई उसका कारण वैक्सीन नहीं हार्ट अटैक था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp