Search

लुगु पहाड़ पंप स्टोरेज परियोजना की बैठक में नहीं पहुंचे ग्रामीण

Bermo: बेरमो अनुमंडल के ललपनिया स्थित लुगु पहाड़ पंप स्टोरेज परियोजना की बैठक में प्रभावित गांव के ग्रामीण नहीं पहुंचे. बेरमो एसडीओ और डीवीसी प्रबंधन ने ग्रामीणों से संपर्क साध कर बैठक में बुलाया, फिर भी वे लोग नहीं आए. बेरमो एसडीओ अनंत कुमार स्वयं पिड़रा गांव जाकर ग्रामीणों से बैठक में आने का अनुरोध किया, इसके बावजूद भी ग्रामीण नहीं पहुंचे. ग्रामीणों को बैठक में शामिल नहीं होने पर प्रशासन और डीवीसी प्रबंधन ने परियोजना से होने वाले फायदे को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया.

परियोजना के फायदे को प्रोजेक्टर के जरिए ग्रामीणों को दिखाया

गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत के लुगू पहाड, पिड़रा व टुटीझरना क्षेत्र में डीवीसी की 1500 मेगावाट की लुगु पहाड़ पंप स्टोरेज प्लांट प्रस्तावित है. इस प्लांट को खुलवाने के लिए डीवीसी स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार बैठक कर रही है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर चर्चा करने के लिए प्रबंधन 18 दिसंबर को तुलबुल पंचायत भवन में बैठक आयोजित की थी. बैठक में अनुमंडल प्रशासन व डीवीसी के निम्न अधिकारी मौजूद थे- अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो, सीआई लाल मोहन दास, डीवीसी कोलकाता के मुख्य अभियंता सुब्रतो मंडल, सहायक मुख्य अभियंता राजेश विश्वास, असैनिक विभाग के वरीय प्रमंडल अभियंता अमित कुमार सिंह, सीएसआर अशोक कुमार तिवारी समेत तुलबुल के निवर्तमान मुखिया जलेश्वर हांसदा. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए काफी गौरव की बात है कि डीवीसी 1500 मेगावाट का एक हाईडल पंप स्टोरेज पावर प्लांट लगाने जा रही है. इस प्लांट के लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा तथा क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा. उन्होंने इस परियोजना को शुरू करवाने में पिड़रा, टुटीझरना, केराझरना व तुलबुल गांव के ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर से पिड़रा, टुटीझरना में सर्वे काम शुरू का निर्देश डीवीसी अधिकारियों को दिया गया है.

20 दिसंबर से किया जाएगा सर्वे

बैठक में वरीय प्रमंडल अभियंता अमित कुमार सिंह ने इस प्लांट के संबंध में कहा कि लुगू में स्थापित होने वाली परियोजना एक विशेष परियोजना है. इसमें पंप स्टोरेज की योजना है, जिसमें दो जलाशय होगें. पहाड़ पर 1.16 स्वां यर किलोमीटर तथा पहाड़ के नीचे 2.02 स्क्वायर किलोमीटर जल संवाहक प्रणाली होगी, जो दोनों जलाशयों को भूमिगत विद्युत गृह के माध्यम से जोड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के निर्माण में 87 प्रतिशत वन भूमि तथा 13 प्रतिशत जीएम लैंड का अधिग्रहण किया जाएगा. परियोजना निर्माण कार्य के दौरान लुगू पहाड़ क्षेत्र में न तो लुगू बाबा मंदिर के पास किसी प्रकार का अतिक्रमण होगा और न प्राकृतिक धरोहर से छेड़छाड़ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से पर्यावरण और रैयतों का भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. सीएसआई प्रबंधक एके तिवारी ने कहा कि इस परियोजना से 10 किलोमीटर क्षेत्रफल में विकास तीव्र गति से होगा. रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पानी की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/baba-guru-ghasidas-jayanti-money-in-bermo/">बेरमो

में बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp