इसकी सूचना करमाटांड़ थाने को दी गई
बताया जाता है कि मुसर्रत तीन दिन से रहस्यमय ढंग से गायब है. इसकी सूचना करमाटांड़ थाने को दी गई. तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुआ. इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है. लापता मुसर्रत के पिता मुस्लिम अंसारी ने बताया कि दो बेटे एवं एक बेटी में बड़ा लड़का मुसर्रत 29 सितंबर से गायब है. इसकी सूचना करमाटांड़ थाने को 29 सितंबर को शाम को दी गई. 30 सितंबर को लिखित रूप से पुन: थाने को सूचित किया गया. तीन दिन के बाद भी ना ही मेरा बेटा वापस लौटा है और ना ही इसकी खोजबीन के लिए पुलिस हमारे घर पहुंची. शनिवार को पुलिस के शिथिल रवैये को लेकर ग्रामीण उग्र हो गये. इसे भी पढ़ें- गांधी">https://lagatar.in/rahul-attack-modi-government-on-gandhi-jayanti-posted-video-only-one-satyagrahi-is-enough-for-victory/">गांधीजयंती पर मोदी सरकार को राहुल ने घेरा , वीडियो पोस्ट किया, विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी इस मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि मुहलाल हेंब्रम समेत सरफराज आलम, रियाजुल हक, फिरोज शेख, अब्दुल हसीम और अलीम डीलर समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने विचार-विमर्श किया. रोष व्यक्त करते हुए उनहोंने कहा कि अगर 24 घंटे में पुलिस बच्चे को नहीं ढूंढती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. इसमें ईदगाह मोड़ चौक को जाम करने और थाना घेराव करने समेत जिला मुख्यालय में भी अनशन किया जाएगा. इस मामले पर स्थानीय विधायक नफीस अंसारी ने फोन पर बताया कि अभी रांची मैं हैं. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की गई है. अशरफ हमारा बच्चा है. इसको ढूंढ निकालेंगे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/gandhi-and-shastris-birth-anniversary-celebrated-at-tata-motors-workers-union-office/">टाटा
मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गांधी और शास्त्री की मनाई गई जयंती [wpse_comments_template]
Leave a Comment