Search

घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने करा दी शादी, परिजनों को बनाया गवाह

Motihari : घर से भाग रहे लड़का-लड़की को ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने खुद को प्रेमी जोड़ा बताया, ज‍िसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की मंदिर में शादी करा दी. साथ ही दोनों के परिजनों को बुलाकर उनसे स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा पर हस्ताक्षर भी करवाया. मामला मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव से सामने आया है. ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी का एक वीडि‍यो भी बनाया है. घटना की सूचना पुलिस को काफी देर बाद हुई. लड़की नाबालिग बतायी जा रही है, वहीं लड़का बालिग है. लड़की जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के एक शिक्षक की बेटी बतायी जा रही है. वहीं लड़का लखौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :पुलवामा">https://lagatar.in/relatives-of-laborers-injured-in-pulwama-said-what-to-do-there-is-no-employment-in-the-village-the-terrorist-shoots-there/">पुलवामा

में घायल मजदूरों के परिजन बोले- क्या करें गांव में रोजगार नहीं मिलता, वहां आतंकी गोली मारता है

छह माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग

स्‍थानीय लोगों ने बताया क‍ि दोनों के बीच पिछले 6 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों का प्‍यार ऐसा परवान चढ़ा क‍ि घर से भागने का फैसला कर लिया और रात को दोनों घर से भाग गए. चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चौक पर देर रात ग्रामीणों ने एक लड़का और लड़की को शक के आधार पर पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने खुद को प्रेमी-प्रेमिका बताया. ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी. पूरी रात यह सिलसिला चला, लेकिन, चिरैया पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी और एक नाबालिग दांपत्‍य सूत्र में बंध गई. वहीं मामले में चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई की है, लेकिन शादी होने की जानकारी स्पष्ट नहीं है. इसे भी पढ़ें :  बिहारः">https://lagatar.in/bihar-two-people-shot-dead-in-sitamarhi/">बिहारः

सीतामढ़ी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp