Search

संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने की बैठक, समस्या दूर करने की मांग

Hazaribagh: हजारीबाग के बानादाग साइडिंग पर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण जमा हुए. ग्रामीणों ने बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक कर बानादाग रेलवे साइडिंग में आ रही समस्याओं से मीडिया को अवगत कराया.

30 सूत्री मांग पत्र एनटीपीसी को दिया जा चुका है

उन्होंने कहा कि उस जनप्रतिनिधि को खदेड़ कर भगा दिया जाएगा, जो रैयत हित की बात नहीं करेगा. आज प्रेस को ये जानकारी दी गयी कि बनादाग रेलवे साइडिंग में जो मुश्किल ग्रामीण झेल रहे हैं उसी के बाबत 30 सूत्री मांग पत्र एनटीपीसी और प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ दिन पहले दिया जा चुका है. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-garlanded-the-statue-of-birsa-munda-honored-the-retired-soldiers/">भाजयुमो

ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित
बताया कि इसमे ये कहा गया है कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो आगामी 5 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा. हालांकि अब पूरा कार्यक्रम लोकतांत्रिक तरीके से होगा. संविधान में प्रदत्त अधिकार के तहत होगा. जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक रेल का चक्का रोका जाएगा. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-kisan-morcha-takes-out-bullock-cart-procession-in-mudal-kisan-chaupal-also-organized/">भाजपा

किसान मोर्चा ने मुड़ाल में निकाला बैलगाड़ी जुलूस, किसान चौपाल का भी आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp