Ranchi : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बीते 30 अप्रैल को जमीन कारोबारी धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को डोरंडा थाने का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि एयरपोर्ट थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असफल है. इधर ग्रामीणों ने हत्या के मामले में एक अपराधी को पकड़कर पुलिस को सौंपा है. हालांकि पुलिस संबंधित अपराधों की भूमिका की जांच कर रही है.
चार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू पोखरटोली में बीते 30 अप्रैल को अपराधियों ने जमीन कारोबारी धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाइक पर आए चार हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार धर्मदेव साहू गब्बर हुंडरू का रहने वाला था. वह शाम करीब 5:00 बजे अपने घर से निकल कर हुंडरू मुख्य सड़क पर पप्पू की लकड़ी कटिंग दुकान के पास पहुंचा था. वहां खड़ा रहने के दौरान दो बाइक पर चार हथियारबंद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागने लगे. वहां अफरा-तफरी मच गई थी. अपराधियों ने गोली मारने के बाद वहां से एक पत्थर उठाया और सिर कूच दिया. इसके बाद वहां से आराम से फरार हो गए.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
धर्मदेव साहू का आपराधिक इतिहास रहा था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं. वह आर्म्स सप्लायर भी रह चुका है. घाघरा नदी के समीप स्थित एक पांच एकड़ जमीन पर कब्जा को लेकर रामधनी साहू से विवाद चल रहा था. इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा इसी जमीन पर काम के सिलसिले में अपने पार्टनर नंदलाल साहू से भी मनमुटाव हो गया था. इन दोनों बिदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment