सुंदरनगर-नामोटोला रोड पर टूटा कलवर्ट दे रहा है हादसे को आमंत्रण
तांतनगर : ईचा क्षेत्र के ग्रामीणों ने चम्पाई सोरेन का पुतला फूंका
Tantnagar (Ganesh Bari) : ईचा डैम के संदर्भ में परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन द्वारा "ईचा का स्वरूप बदलेगा, कोई गांव नहीं डुबेगा" का बयान से ईचा डैम डूब क्षेत्र के ग्रामीणों में उबाल आ गया है. सोमवार को राजनगर प्रखंड के कुजू पंचायत अतंर्गत बोन्दोडीह के ग्राम प्रधान रामचंद्र कुम्हार के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीणों ने मंत्री का पुतला फूंका. ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ के संयोजक दशकन कुदादा ने कहा मंत्री सोरेन द्वारा ईचा डैम निर्माण का स्वरूप बदलने को कह कर सदर, राजनगर, तांतनगर प्रखंड के 126 गांव को अपमानित किया है. ऐसे बयान देकर जले में नामक छिड़कने का काम किया है. उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता उनको डैम रद्द करने के लिए वोट दिया था, स्वरूप बदलने के लिए नहीं. इसका हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jsr-jamshedpur-broken-slab-on-sundernagar-namotola-road-is-inviting-accident/">जमशेदपुर:
सुंदरनगर-नामोटोला रोड पर टूटा कलवर्ट दे रहा है हादसे को आमंत्रण
सुंदरनगर-नामोटोला रोड पर टूटा कलवर्ट दे रहा है हादसे को आमंत्रण

Leave a Comment