Ajay Singh
Manoharpur : राशन डीलर अशोक सोरेन की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को ग्रामीणों ने डीलर के विरोध में प्रखंड मुख्यालय मनोहरपुर में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाज़ी भी की. वहीं ग्रामीणों ने एक सुर में उक्त डीलर को अविलंब हटाने की स्थानीय प्रशासन से मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने मुंडा तिला तिर्की के नेतृत्व में मनोहरपुर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविश कुमार सिंह को मांगपत्र पीडीएस कर्मी सुनील साह के माध्यम से दिया. ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड के तीन ग्राम सिमिरता, मधुपुर एवं अभयपुर के राशन डीलर अशोक सोरेन हैं. उनपर कार्डधारियों का सरकारी अनाज की कटौती कर वितरण किए जाने का आरोप है.
उल्लेखनीय है कि राशन डीलर अशोक सोरेन द्वारा अंत्योदय, ग्रीनकार्ड एवं बीपीएल कार्डधारियों का विगत जुलाई, अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर माह का प्रति युनिट 3 kg सरकारी अनाज़ काट कर वितरण किया जा रहा है. जिससे ग्रामीण राशन उपभोक्ताओं में राशन डीलर के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधन के लिए स्थानीय प्रशासन से उक्त राशन डीलर पर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. वहीं इस संबंध में मांगपत्र की प्रतिलिपि बीडीओ मनोहरपुर को भी दी गई है.
संसद व विधायक ने किया धूमकुड़िया भवन का शिलान्यास
Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर पंचायत अंतर्गत धूमकुड़िया भवन सह बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो व बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती ने संयुक्त रूप से किया. इस क्षेत्र में आदिवासी समाज को विकास की राह में गति मिले, इस निमित्त से मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए भवन का निर्माण कराया जाना है. वहीं यह भवन समाज के उत्थान, प्रगति एवं सकारात्मक दिशा देने के लिए प्रेरित करेगा. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, उप प्रमुख मनोरंजन होता, रासबिहारी साउ, मदन मन्ना, सौमित्र ओझा, चंदन सीट, श्याम दे, राजीव लेंका, सुमित माईती, विशु ओझा, तपन पैड़ा, अरुण बारिक सहित कई झामुमो तथा भाजपा के कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.
प्रतिबंधित गुटखा के खिलाफ छापेमारी, दो पर जुर्माना
Chakuliya : चाकुलिया नगर पंचायत के बाजार क्षेत्र में शनिवार को नगर पंचायत प्रशासन की ओर से छापामारी अभियान चलाया गया. दुकानों में अवैध रूप से रखे गए गुटका और तंबाकू के खिलाफ नगर पंचायत प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान दो दुकानों से गुटखा जब्त किए गए. दोनों दुकानदारों से 200-200 जुर्माना वसूला गया. प्रशासन द्वारा उन्हें दोबारा गुटका नहीं बचने की चेतावनी दी गई. टीम ने पुराना बाजार के मोहम्मद मंसूर और कमारीगोड़ा के दीपक दत्ता की दुकान में छापेमारी की. छापेमारी में नगर प्रबंधक प्रभात मिंज, अमित मिश्रा, असीम नाथ, रॉकी दास आदि शामिल थे.
संस्था “अंत्योदय” ने किया 123 अज्ञात शवों का पिंडदान और सामूहिक श्राद्ध कर्म
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर की सामाजिक संस्था “अंत्योदय” ने शनिवार को 123 अज्ञात शवों का पिंडदान कराया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान 700 लोगों को श्राद्ध भोज भी कराया गया. वहीं मुख्य अतिथि कुणाल कुमार ने नि:स्वार्थ भाव से काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. जानकारी देते हुए संस्था के प्रवीन सेठी ने बताया कि साल 2022 में गणेश चतुर्थी के दिन संस्था की नींव रखी गई थी, तब से लेकर अब तक 123 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. संस्था द्वारा लावारिस शवों का विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह कार्य धरती का सबसे बड़ा कार्य है और इस कार्य में आत्मा को सुकून मिलता है. एक दिन में 10 से 15 शवों के अंतिम संस्कार करने की कैपेसिटी बनाई गई है. उन्होंने पार्वती श्मशान घाट प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि असमर्थ लोग संस्था के मोबाइल नंबर 9204886232, 7004813335 पर फोन कर मदद ले सकते हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक प्रवीण सेठी के साथ जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार, दीपेंद्र कुमार भट्ट, अमित मिश्रा, सुभाष घोष, विश्वजीत दास, एकता पाठक, रितिका श्रीवास्तव, गणेश, प्रवीण प्रसाद, विशाल दुबे,अनिकेत कुमार, संजय शर्मा समेत बड़ी संख्या में अंत्योदय के सदस्य मौजूद थे.
महालया पर जुगसलाई दुर्गा बाड़ी ट्रस्ट ने निकाली प्रभातफेरी
Jamshedpur (Rohit Kumar) : महालया के शुभ अवसर पर जुगसलाई दुर्गा बाड़ी की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में महिला और पुरुष पारंपरिक परिधान में इस प्रभातफेरी में शामिल हुए. जानकारी देते हुए संस्था के ट्रस्टी विश्वनाथ ने बताया कि जुगसलाई दुर्गा बाड़ी में सन 1936 से मां की पूजा-अर्चना होती आ रही है. 2019 तक मिट्टी की प्रतिमा लाकर पूजा कर विसर्जित किया जाता था पर अब कमेटी के लोगों ने 2021 मां दुर्गा का प्राण-प्रतिष्ठा कर दिया. लगातार पिछले कई वर्षों से मंदिर कमेटी द्वारा महालया के शुभ अवसर पर प्रभातफेरी कर मां के आगमन पर खुशियां मनाई जाती है. इस वर्ष में ढ़ोल नगाड़ों के साथ वीरेंद्र कृष्ण भद्र के द्वारा गाये गए चंडी पाठ के साथ महिला-पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर देवी की आराधना किये. मां के आगमन के पूर्व महालया के दिन ढोल नगाड़ों के साथ पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण कर मां का स्वागत किया जाता है. पिछले कई दिनों से जो तैयारी चल रही है, उसे और तेज किया जाता है. साथ ही पूरे देशवासियों के लिए मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की गई.
डुमरिया : एसएसपी ने किया थाना का निरीक्षण
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को डुमरिया थाना का निरीक्षण किया. एसएसपी ने थाना प्रभारी संजीवन उरांव से डुमरिया थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. साथ ही अपराध नियंत्रण और केस निष्पादन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. एसएसपी किशोर कौशल ने दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. इसके अलावा थाना में मौजूद संसाधनों और सुविधाओं की किसी प्रकार की कमी की जानकारी ली गई. इस दौरान डीएसपी चंद्रशेखर आजाद भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : चतरा पुलिस को बड़ी सफलता, टीपीसी के सबजोनल कमांडर समेत पांच गिरफ्तार, एके-56 समेत कई हथियार बरामद
[wpse_comments_template]