पैदल मार्च नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने विधायक पर दलित विरोधी मानसिकता और खांडी घटना में उदंड लोगों को समर्थन करने और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दलितों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया. विरोध मार्च चंदवारा अंबेडकर चौक से रांची पटना मेन रोड होते हुए चंदवारा पुराना थाना के पास पहुंचा और पैदल मार्च नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बरही विधायक होश में आओ, दलितों पर अत्याचार करना बंद करो, विधायक तेरी तानाशाही नही चलेगी नहीं चलेगी और दलित विरोधी विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसे भी पढ़ें- गोइलकेरा-मनोहरपुर">https://lagatar.in/chandramohan-tirkey-called-from-home-on-goelkera-manoharpur-main-road-and-shot-dead-three/">गोइलकेरा-मनोहरपुरमुख्य सड़क पर चंद्रमोहन तिर्की को घर से बुला तीन गोली मारकर की हत्या दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने बरही विधायक उमाशंकर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दलितों का शोषण बंद नहीं किया गया तो अगली सभा तिलैया झंडा चौक के पास किया जायेगा. भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष शंकर दास ने कहा कि अगर विधायक अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं तो उनका पुतला दहन का कार्यक्रम झंडा चौक पर किया जाएगा. मौके पर दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास कुमार, रविदास महासभा प्रखंड अध्यक्ष संजय दास, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष शंकर दास और बहुजन आर्मी जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दास समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- हेहल">https://lagatar.in/16483hehl-sportings-two-day-team-selection-camp-concluded-names-to-be-announced-soon7-2/">हेहल
स्पोर्टिंग का दो दिवसीय टीम चयन शिविर सम्पन्न, नामों की घोषणा शीघ्र [wpse_comments_template]
Leave a Comment