Search

सुरजाबासा में कोल्ड स्टोरेज निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, विधायक से मिले

Chaibasa : झींकपानी प्रखंड अंतर्गत सुरजाबासा में प्रस्तावित कोल्ड स्टोरेज निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इस मुद्दे पर सुरजाबासा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सरनाडीह स्थित विधायक कार्यालय परिसर पहुंचकर विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की. जहां बैठक कर विरोध की वजह बताया. ग्रामीणों ने कहा कि सुरजाबासा में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण वहां की भौगोलिक स्थिति, सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं तथा पर्यावरण संरक्षण के विरुद्ध है. ग्रामीणों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में वृहत स्तर पर खेती और बागवानी नहीं की जाती है. इसलिए कोल्ड स्टोरेज निर्माण की जरूरत नहीं है. कहा कि कोल्ड स्टोरेज स्थानीय लोगों लिए लाभदायक ना होकर नुकसानकारी है. इस पर विधायक ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के निर्माण स्थल को लेकर आपत्ति है तो स्थान बदलकर निर्माण किया जा सकता है. सुरजाबासा के ग्रामीणों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के विरोध में उपायुक्त, एसडीओ, अंचल अधिकारी के स्तर पर बुलाई गई बैठकों में भी पत्र के माध्यम से वे अपना विरोध जता चुके हैं. मौके पर ब्रजमोहन देवगम, हरिराम देवगम, निर्मल देवगम, अर्जुन देवगम, चोरोन देवगम, बोंज देवगम, बबलू देवगम, नाथो देवगम, सुरजा देवगम आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp