Garhwa: मेराल प्रखंड के पेसका में ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण का विरोध किया. दरअसल मुख्यमंत्री सुदृढ़ीकरण योजना के तहत पेसका से बगेसर स्कूल तक बन रहे पुलिया निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया. पेंदली के ग्रामीणों का आरोप है कि बगैर आरसीसी या पीसीसी ढलाई किए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट, मिट्टी युक्त बालू, घटिया किस्म के बोलडर का उपयोग किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि उससे पुलिया टिकाऊ नहीं होगा. कहा कि इस मामले में जेई से शिकायत की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस वजह से आक्रोशित लोगों नें पुलिया निर्माण का काम रोक दिया. विरोध करने वालों में मुखिया प्रतिनिधि जगजीवन, शफीक अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, श्यामसुंदर पाल, संदीप पाल, असलम अंसारी, रामजन्म पाल, रविंद्र रवि और संतोष चंद्रवंशी शामिल हैं. सभी ने काम रोक दिया.
इसे भी पढ़ें – 28 को CM देंगे 56 लाख महिलाओं को तोहफा, मंईयां योजना की राशि होगी ट्रांसफर