Birni (Giridih) : बिरनी प्रखण्ड के मरकोडीह गांव में अड़वार जमीन पर अतिक्रमण कर हो रहे निर्माण कार्य का गुरुवार को ग्रामीणों ने विरोध किया और काम रोकवा दिया. इस दौरान निर्माण करा रहे चमन नायक व ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. ग्रामीण जागेश्वर साव, विष्णु साव, कैलाश साव,काशी साव,नंदो राम व काली राम ने बताया कि गांव में खाता नंबर 22/47 प्लॉट नंबर 200/807 रकबा 68 डिसमिल जमीन अड़वार की जमीन है. उक्त जमीन पर पूर्वजों के समय से बच्चे खेलते हैं. वहां पशु चरते हैं और छठ पूजा में गांव के लोग अपनी डलिया रखते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चमन नायक फर्जी पट्टा बनाकर उक्त जमीन को अपनी बताकर वहां निर्माण करा रहा रहा है. इसके साथ ही रात के अंधेरे में जमीन पर ट्रैक्टर से हल जोत कर उसने कुर्थी की बुआई कर दी. गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर जमीन की जोताई पर पड़ी. इसके बाद वहां सैकड़ों ग्रामीण जुट गए. ग्रामीणों ने बताया कि चतन नायक ने जमीन पर गड़ा झंडा भी तोड़ दिया है, जिससे लोगों में रोष है.
इधर, चमन नायक का कहना है कि उक्त जमीन उसकी अपनी है. एसडीएम कोर्ट से उसे आदेश प्राप्त है. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया. थाना प्रभारी ने बताया मामले की जानकारी सीओ को दे दी गई है.
अवैध माइका खदान संचालन मामले में 3 पर केस दर्ज
Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड के बेलाखुट्टा में अवैध माइका खदान संचालन मामले में वन विभाग ने 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बेलाखुट्टा में अवैध माइका खदान की चाल धंसने से 2 नाबालिग की मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने एक नाबालिग का शव भी बरामद किया था. लेकिन दूसरे के शव का कहीं पता नहीं चला. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने जांच-पड़ताल की. विभाग ने इस मामले में खदान संचालक बेलाखुट्टा निवासी रमेश यादव, विकास यादव व बबलू यादव के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा 33 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वनपाल पवन चौधरी ने बताया कि इसमें संलिप्त अन्य लोगों को भी चिह्नित कर लिया गया है. एफआईआर में उनका नाम भी दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : रांची : मृत व्यक्ति के नाम पर 14 साल से नौकरी कर रहा होमगार्ड जवान गिरफ्तार
Leave a Reply