गला काटकर रात में नदी में सो गया, सुबह जिंदा देख ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा
Kiriburu : किरीबुरु के करमपदा गांव में बुधवार की रात सनसनीखेज घटना हुई. गांव के मुंडा बस्ती के रहनेवाले मारकस तोरकोड (35 वर्ष) ने रात करीब 12 बजे नशे की हालत में धारदार हथियार से अपना ही गला काट लिया और कोयना नदी में जाकर सो गया. रेलवे पुलिया के नीचे नदी में सुबह ग्रामीणों ने उसे पड़ा पाया. उस समय भी वह जिंदा था. उसे ग्रामीणों ने उठाकर सेल के किरीबुरु अस्पताल में भरती कराया.

Leave a Comment