Search

गला काटकर रात में नदी में सो गया, सुबह जिंदा देख ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा

Kiriburu : किरीबुरु के करमपदा गांव में बुधवार की रात सनसनीखेज घटना हुई. गांव के मुंडा बस्ती के रहनेवाले मारकस तोरकोड (35 वर्ष) ने रात करीब 12 बजे नशे की हालत में धारदार हथियार से अपना ही गला काट लिया और कोयना नदी में जाकर सो गया. रेलवे पुलिया के नीचे नदी में सुबह ग्रामीणों ने उसे पड़ा पाया. उस समय भी वह जिंदा था. उसे ग्रामीणों ने उठाकर सेल के किरीबुरु अस्पताल में भरती कराया.

सब्जी काटने वाले बैठी से काट लिया गला, पत्नी भी जख्मी

घटना के बारे में ग्रामीणों और पीड़ित की पत्नी ने बताया कि मारकस की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है. बीती रात वह नशे की हालत में घर आकर सब्जी काटने वाले बैठी से अपना गला रेतने लगा. मारकस को ऐसा करने से रोकने के लिये पत्नी उससे बैठी छिनने लगी. इस दौरान पत्नी को भी वह मारने लगा. बैठी छिनने के क्रम में पत्नी का भी हाथ हल्का कट गया. इसी दौरान अपना गला काट खून से लहूलुहान होकर रात में ही घर से भाग गया और कोयना नदी तट पर पानी में जाकर सो गया. आज सुबह जब ग्रामीणों की नजर उसपर पडी़ तब लोगों ने उसे नदी से उठाकर सेल अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रामीणों ने बताया की मारकस 4-5 माह पूर्व भी ऐसे ही नशे में आकर अपना पैर कुल्हाड़ी से काट लिया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp