Latehar: सदर प्रखंड के परसही पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डीसी गरिमा सिंह ने जिले वासियों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कई योजनायें चलायी जा रही हैं, लेकिन योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण ग्रामीण योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ देने के लिए ही सरकार के द्वारा पंचायतवार आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं को यहां ला सकते हैं. उनका त्वरित निदान किया जायेगा. उपविकास आयुक्त सुरजीत सिंह ने भी योजनाओं का लाभ लेने की अपील ग्रामीणों से की. कहा कि प्रशासन आपके गांव तक आया है. आप इसका लाभ अवश्य लें. कार्यक्रम साइकिल वितरण, किशोरी समृद्धि योजना समेत कई योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एस चौरसिया, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा व मुखिया अनिता देवी आदि मौजूद थे.
पदाधिकारी आपके पंचायत में आए हैंः डीटीओ
वहीं बालूमाथ प्रखंड के भगेया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. उदघाटन जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव मौजूद थीं. शिविर में झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विभाग के अलग-अलग दर्जनों स्टॉल लगाए गए. योजनाओं के लाभार्थियों के बीच परिसंपतियों का वितरण भी किया गया. डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पदाधिकारी आपके पंचायत में आए हैं. आप अपनी समस्या को रखकर शिविर का लाभ उठाएं. शिविर में ग्रामीणों ने 536 विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन दिया. 28 का मौके पर ही निष्पादन किया गया.
गारू के धांगरटोला से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ
गारू प्रखंड के धांगरटोला पंचायत से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ मुखिया प्रभा देवी, प्रभारी बीडीओ संतोष बैठा, सीओ दिनेश मिश्रा, 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफा, जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तौकीर मियां नें दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ संतोष बैठा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना समेत कई योजनाओं की जानकारी दी. सीओ दिनेश मिश्रा ने कहा कि सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा के लिए आवेदन प्राप्त स्टॉल में जाकर आवेदन करें.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत से मिल पोषण सखी दीदियों ने जताया आभार, बोली- सरकार राज्यहित में काम कर रही काम
[wpse_comments_template]