Jamtara: करमाटांड़">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BC,_%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE">करमाटांड़
के मंझलाडीह गांव में शनिवार को लोगों ने एक युवक को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा. गांव के जटल दास ने चोरी के आरोप में कन्हैया दास को पकड़ लिया. उसे पकड़ कर पेड़ में बांध दिया और उसकी पिटाई की. किसी ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी. देखें वीडियो- आरोप है कि गांव का ही कन्हैया दास चोरी की नीयत से उसके घर घुसा. घर के अंदर टंगे पैंट की जेब से 10 हजार रूपए की चोरी कर ली. जब उसे पता चला तो उसने यह बात ग्रामीणों को बतायी. फिर कुछ ग्रामीणों ने मिलकर उसे ढूंढ निकाला और उसकी पिटाई की. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक
ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट फिर कुछ घंटे तक पेड़ से बांधकर रखा. इस बीच कुछ ग्रामीण विरोध करने लगे. तब आरोपी युवक को मुक्त कर दिया गया. इस मामले में एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने कहा कि चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटने की घटना की जानकारी नहीं है. आगे जांच की जायेगी. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/halfdead-body-of-a-youth-found-in-roadside-in-bokaro-police-investigation-continues/43026/">बोकारो
में सड़क किनारे युवक का अधजला शव मिला, पुलिस की जांच जारी https://lagatar.in/holi-market-is-the-only-made-in-india-product-due-to-ban-on-chinese-products/43136/
https://lagatar.in/holi-effect-in-trains-and-buses-increased-rush-of-passengers/43130/
https://lagatar.in/jharkhands-blind-schools-will-be-upgraded-children-will-study-smart-club/43107/
चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

Leave a Comment