Search

भिलाईपहाड़ी धर्म भगवती कंटेनर कंपनी के सामने कल ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन

Jamshedpur : झारखंड जनतांत्रिक महासभा की एक बैठक भिलाईपहाड़ी स्थित शिरिघुटु फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को भिलाईपहाड़ी स्थित धर्म भगवती कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सामने प्रदर्शन किया जाएगा. बताया गया कि 29 अगस्त को इस कंपनी में चाईबासा निवासी बरजु महतो का कार्य के दौरान हाथ कटकर अलग हो गया. इसके बाद भी मशीन चलती रही. इसका विरोध करने पर उनके साथ काम कर रहे मजदूरों को 28 सितंबर यानी लगभग एक महीने के बाद काम से बैठा दिया गया है. मजदूरों से बात करने से पता चला कि अधिकांश लोगों का पीएफ नहीं कटता है. ईएसआई कार्ड तो किसी का नहीं बना है. कंपनी के तरफ से किसी को कोई गेटपास नहीं दिया गया है. दुर्घटना की स्थिति से बचने के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं है. प्रदर्शन के दौरान निकाले गए मजदूरों को तत्काल नियुक्त किये जाने, उन्हें सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था और उनका गेटपास, पीएफ, ईएसआई तत्काल शुरू करने की मांग की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से सुनील हेम्ब्रम, कृष्णा लोहार,अजित तिर्की, जेकब किस्कु, दीपक रंजीत, बादल धोरा, चंदन महतो, राजाराम मुर्मू, रुष धिबर, दामन सिंह, मनोरंजन सिंह, दिनेश महतो, सुनील महतो, गोपाल मार्डी, गाडू टुडू, विकास टुडू, राज हांसदा आदि लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp