Search

प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने बीसीसीएल के कांटा घर पर दिया धरना, कहा- लोगों की जान से खेल रही कंपनी

कांटा घर पर धरना, बीसीसीएल को लाखों का नुकसान Dhanbad : प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने बीसीसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को पुटकी करकेंद स्थित बीसीसीएल के कांटा घर पर ग्रामीण धरना पर बैठ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि कांटा घर खुलने से हर दिन बड़ी-बड़ी गाडियां आसपास के इलाके से होते हुए वहां पहुंचती हैं, जिसके कारण क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. इससे ग्रामीणों में गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों ने बीसीसीएल के अधिकारियों पर यह भी आरोप लगाया कि वे प्रदूषण वाले क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी नही कराते, न ही साफ सफाई होती है. बीसीसीएल आम लोगो की जान से खेल रही है. इसे भी पढ़ें-टीपीसी">https://lagatar.in/tpcs-area-commander-aadesh-ganju-arrested-coal-businessman-sabir-ansari-madan-sahu-and-many-others-involved-in-the-murder/12220/">टीपीसी

का एरिया कमांडर आदेश गंझू गिरफ्तार : कोयला कारोबारी साबिर अंसारी, मदन साहू सहित कई अन्य हत्याकांड में था शामिल

चेतावनी- मांगे नही मानी गईं तो आगे बड़ा आंदोलन करेंगे

ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि धनबाद प्रदूषण के मामले में देश का पहला शहर है. इस प्रदूषण को रोकने के बजाय बीसीसीएल इसे फैलाने का काम कर रही है. कांटा घर के खुलने से बीमारी के साथ-साथ सड़क हादसे का भी खतरा बना रहता है. प्रदूषण रोकने के लिए बीसीसीएल के खिलाफ झारखंड के उच्च न्यायालय में पीआईएल भी दायर किया गया है. अगर जल्द मांगे नही मानी गईं तो आगे इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-what-upset-the-balance-of-the-bike-riders-on-the-road-died-in-an-instant/12205/">धनबाद

: सड़क पर बाइक सवार का संतुलन क्या बिगड़ा, पल भर में आ गई मौत

बीसीसीएल प्रबंधक बोले- ग्रामीणों से वार्ता करने का हो रहा प्रयास

धरना को लेकर बीसीसीएल प्रबंधक का कहना हैं कि ग्रामीणों से वार्ता करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कांटा घर बंद करने से एक दिन में लाखों का नुकसान हो रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp