Latehar: बरवाडीह पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था एवं विभाग के अधिकारी के द्वारा किए जा रहे मनमानी के खिलाफ ग्रामीण एकत्रित हो गए हैं. वहीं मंगलवार को प्रखंड के हरातू पंचायत के गई ग्रामीणों ने पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई के नेतृत्व में बरवाडीह विद्युत विभाग कार्यालय पहुंच कर 20 जून दिन गुरुवार को विद्युत कार्यालय का घेराव करने को लेकर लिखित जानकारी दिया. ग्रामीणों ने बताया की हरातू पंचायत में पिछले कई महीनों से बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था लचर हो गई है. इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि चुनाव के समय में बरवाडीह के बिजली के अधिकारियों के इस बारे में अवगत कराया गया था. जिस पर किसी अधिकारी द्वारा बोला गया था कि चुनाव खत्म होते ही बिजली व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी. पर यहां तो चुनाव का परिणाम भी आ गया और सरकार भी बन गई. पर हमारे गांव में बिजली की व्यवस्था पहले से और भी ज्यादा खराब हो गई. जिसके खिलाफ में हम सभी ग्रामीण 20 जून को बरवाडीह बिजली विभाग का घेराव करेंगे. वहीं मौके पर हरातू के पूर्व मुखिया जनेश्वर सिंह, मिहिर कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, रामदास सिंह, अमरजीत सिंह, संजय कुमार गुप्ता, हरेंद्र प्रसाद, दिकदार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : सिदगोड़ा फायरिंग मामले में सिटी एसपी से मिला एक पक्ष
[wpse_comments_template]