Simdega: जनताकी शिकायत पर कांग्रेस नेता दिलीप तिर्की ने सिमडेगा का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना. वे बीरू फुलवरटांगर के ग्रामीणों से मिले. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में गंभीर पेयजल संकट है. पीएचडी विभाग केवल नाम का काम कर रहा है. लोगों ने कहा कि यहां बस जलमीनार दिख रही है. लेकिन हमें पानी मिलता नहीं है. दिलीप तिर्की ने जलसहिया से भी मुलाकात की. जलसाहिया ने बताया कि विभाग से कौन आता है क्या काम करता हमसे कोई पूछता भी नहीं और बताता भी नहीं, बस काम हो गया. मैडम हस्ताक्षर कर दीजिए कहते हैं. जलसाहिया ने यह भी बताया कि मेरे मना करने पर भी जलमीनार ऐसी जगह बनाई गयी जहां नहीं लगना चाहिए. अब उसे चालू करने के लिए कहने पर कहते हैं कि इसे निरस्त कर दिया गया है. दिलीप तिर्की ने कहा कि इस विभाग के कार्यपालक आंकड़ों का खेल जिले को दिखा रहे, लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष में लगी जलमीनारों में सैकड़ों मीनार खराब हैं. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में उपायुक्त से लिखित शिकायत करेंगे. साथ ही पूरे जिले में ऐसे अनियमितता के मामले को न्यायालय के समक्ष भी रखूंगा.
इसे भी पढ़ें- जेपीएससी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक
[wpse_comments_template]