Search

बक्सर में नदी में शवों के मिलने से ग्रामीण परेशान, प्रशासन से गुहार

चौसा गंगा घाट पर मिला शव

Buxar: कोरोना का खौफ इस कदर है कि लोग शवों को अंतिम संस्कार के नाम पर नदी में बहा रहे हैं. इससे हालात बिगड़ रहे हैं. मामला बिहार के बक्सर से है. जिले के चौसा गंगा घाट पर दर्जनों शव नदी में तैरते मिलने से हड़कंप मच गया है. इससे इलाके में महामारी फैलने को लेकर लोग भयभीत हैं. बताया जाता है कि कोरोना से मौत होने के बाद लोग शव को जला भी नहीं रहे हैं, बल्कि अंतिम संस्कार के नाम पर गंगा में ही फेंक दे रहे हैं.

चौसा CO से शिकायत

लोगों के अनुसार शवों की संख्या लगभग 150 बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि एक ही जगह पर इतने शवों के जमा होने से दुर्गंध फैल गया है. इससे यहां के लोगों को परेशानी हो रही है. पवनी गांव निवासी अनिल कुमार कुशवाहा ने जब इसकी शिकायत प्रखंड के CO से की तो उन्होंने स्थानीय कर्मचारी को साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ 500 रुपये देने का आश्वासन दिया.

यूपी प्रशासन से होगी बात

सीओ की इस कार्रवाई से लोग और नाराज हो गये. इस मामले पर बक्सर सदर के SDO  केके उपाध्याय ने कहा कि ये लाशें 5 से 7 दिन पुरानी हैं. संभव है कि ये यूपी की तरफ से बिहार आई हैं. इनको दफन करने के लिए प्रशासन अपनी तरफ से तैयारी कर रहा है. इसके बारे में यूपी प्रशासन से भी बात की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp