Search

बानादाग रेलवे साइडिंग मारपीट मामले को लेकर ग्रामीण गोलबंद, करेंगे पुतला दहन

Hazaribagh: बानादाग रेलवे साइडिंग में मारपीट के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बैठक कर तय किया है कि गुरुवार को विधायक मनीष जायसवाल का पुतला दहन करेंगे. ग्रामीण सोशल मीडिया में बानादाग कुसुंभा रेलवे साइडिंग में हो रहे प्रदूषण के खिलाफ भी मुहिम शुरू करेंगे ताकि सरकार और कोर्ट तक आवाज पहुंचाई जा सके. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=j9DojiJpFc0

फसल बर्बाद हो रहा है

बता दें कि पिछले कई दिनों से हजारीबाग रेलवे साइडिंग में प्रदूषण को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे फसल बर्बाद हो रहा है. खेतों को भी नुकसान हो रहा है. हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के बानादाग साइडिंग का विरोध पिछले कई वर्षों से चल रहा है. विरोध प्रदर्शन में कुसुंभा, बानादाग, कटकमदाग और बांका के रैयत शामिल हुए.  मंगलवार को इसी कार्यक्रम के लिए जब हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल का काफिला कुसुंभा पहुंचा तो साइडिंग से पीड़ित ग्रामीण और रैयत भी कुसुंभा पहुंच गए. जब विधायक से ग्रामीणों ने कहा कि बर्बाद धान की फसल का आकलन किया जाए तो उनके प्रतिनिधि ने साफ मना कर दिया. इसे भी पढ़ें- मेहरबाई">https://lagatar.in/mehrbai-tata-memorial-hospital-to-get-19-bonus-maximum-rs-76400/">मेहरबाई

टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में 19 फीसदी हुआ बोनस, अधिकतम 76,400 रुपए मिलेंगे

ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ की नारेबाजी

बताया जाता है कि इसके बाद ग्रामीण और रैयतों ने सदर विधायक वापस जाओ और मनीष जायसवाल मुर्दाबाद के नारे लगाये. आरोप है कि बीते दिनों इसी नारेबाजी के दौरान विधायक के समर्थकों ने भाजपा के झंडे में लगे बांस के डंडों से ग्रामीण के साथ रैयतों की पिटाई कर दी. देखते ही देखते ईंट पत्थर भी चलने लगे. इस मारपीट में चार ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद बानादाग प्रभावित किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कटकमदाग थाना में आवेदन दिया गया. दूसरी तरफ सदर विधायक मनीष जयसवाल के समर्थकों ने भी कटकमदाग थाने में मारपीट को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा. पिटाई से घायल लोगों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल हजारीबाग में किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुल

गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp