Search

शत-प्रतिशत राशि खर्च होने पर ही गांव होंगे सशक्तः जयराम

Ranchi: जयराम महतो ने सदन में कहा कि बजट की राशि खर्च कर पाए तो बड़ी उपलब्धि होगी. शत-प्रतिशत राशि खर्च होने पर ही गांव सशक्त होंगे.आज भी प्रति व्यक्ति आय के मामले में झारखंड 26 वें स्थान पर है. पंचायती राज व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों को उचित अधिकार नहीं मिल पाता है. 29 विषयों पर अधिकार मिलना चाहिए.

जादूगोड़ा की 47 फीसदी महिलाएं मां नहीं बन सकती

जयराम महतो ने जादूगोड़ा में प्रदूषण की समस्या पर भी अपनी बात रखी. एक रिर्पोट का हवाला देते हुए कहा कि जादूगोड़ा की 47 फीसदी महिलाएं रेडिएशन के कारण मां नहीं बन सकती. 30 फीसदी महिलाओं का गर्भपात हो जाता है. इस समस्या का निराकरण होना चाहिए. श्वेता सिंह ने कहा कि ब्लॉक और ग्राम पंचायत को सुदृढ़ करने की जरूरत है. विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यहां अपनी बातें रखते हैं और इलजाम लगाकर चले जाते हैं. निर्मल महतो ने कहा कि हजारीबाग-रामगढ़ में लोगों ने अपना-अपना खदान बना लिया है. पेड़ों को बचाने के लिए आगे आना होगा. जनार्दन पासवान ने कहा कि जनहित का ख्याल रखते हुए चतरा इलाके में सड़कों का निर्माण होना चाहिए. अनंत प्रताप देव ने गढ़वा के नौ प्रखंडों में बीडीओ-सीओ की बहाली की मांग की. कहा कि इन प्रखंडों में एक अफसर के पास दो से तीन प्रखंडों का प्रभार है. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-accused-tahawwur-ranas-gamble-fails-no-ban-on-extradition-to-india-petition-rejected-in-us-supreme-court/">मुंबई

हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का दांव फेल, भारत प्रत्यर्पण पर रोक नहीं, याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में खारिज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp