Search

संताल लिबरेशन आर्मी का प्रमुख सदस्य विमल मरांडी गिरफ्तार

Sahebganj : संताल लिबरेशन आर्मी का प्रमुख सदस्य विमल मरांडी बरहेट के पेटखस्सा से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक विमल मरांडी को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह फुटबाल मैच देखने पहुंचा था. हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें - आईआईटी">https://lagatar.in/iit-ism-giving-new-heights-to-youth/">आईआईटी

आईएसएम युवाओं को दे रहा नई ऊंचाई

एएसआई हत्याकांड में पुलिस को थी तलाश

साल 2020 के मई में बोरियो के रहने वाले कारोबारी अरुण साह का अपहरण संताल लिबरेशन आर्मी गिरोह के सदस्यों ने कर लिया था. उसकी तलाश में पुलिस बरहेट थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान बोड़बांध हटिया के समीप अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी थी. अपराधियों ने बरहेट थाना के चंद्राय सोरेन पर गोली चला दी. पेट में गोली लगी. इलाज के दौरान एएसआई चंद्राय सोरेन की मौत हो गई थी. दो दिन बाद ही अपराधियों ने अरुण साह की हत्या गोली मार कर कर दी थी.  बाद में पुलिस ने संताल लिबरेशन आर्मी के एक सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसे भी पढ़ें -पड़ोसी">https://lagatar.in/entered-the-house-after-a-dispute-with-the-neighbor-and-injured-three-by-beating-them-with-a-rod/">पड़ोसी

से विवाद होने पर घर में घुसकर रॉड से पीट कर तीन को किया घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp