Manoharpur : जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पहली बार झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मनोहरपुर प्रखंड के उरकिया गांव निवासी विमल किस्पोट्टा ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय धावक पूरे स्टेडियम में मशाल लेकर दौड़े. मास्टर एथलीट पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बी मरांडी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराया. विभिन्न श्रेणियों में दौड़ का आयोजन किया गया. 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में विमल किस्पोट्टा ने प्रथम आकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है. गौरतलब है कि किस्पोट्टा चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में तैनात हैं. विमल की सफलता से उनके गांव और प्रखंड में हर्ष का माहौल है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत
में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू [wpse_comments_template]
मनोहरपुर के विमल ने 400 और 1500 मीटर दौड़ में प्रथम आकर किया प्रखंड का नाम रौशन

Leave a Comment