Ranchi : झारखंड कैडर के IAS अधिकारी विनय चौबे को भलें ही एसीबी की विशेष अदालत से जमानत मिल गई है, लेकिन अभी वह जेल से बाहर नहीं निकल पाएंगे. वह जेल में ही रहेंगे. क्योंकि अदालत से उन्हें शराब घोटाले को लेकर दर्ज मामले में जमानत मिली है, जबकि एक अन्य मामले में एसीबी उनका प्रोडक्शन वारंट ले चुकी है.
जानकारी के मुताबिक एसीबी, हजारीबाग ने पिछले हफ्ते 13 अगस्त को उनका प्रोडक्शन पर लिया था. एसीबी, हजारीबाग में उनके खिलाफ कथित रुप से सरकारी जमीन को लेकर गड़बड़ी करने के आरोप है. इस मामले में भी एसीबी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने आइएएस विनय चौबे को झारखंड में हुए शराब घोटाले को लेकर गिरफ्तार किया था. लेकिन गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी. इस कारण अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है.
Leave a Comment