Search

LAGATAR EXCLUSIVE : IAS विनय चौबे के साले शीपीज व सरहज के साथ विनय सिंह की कंपनी का करोड़ों का लेनदेन

एसीबी की हिरासत में आइएएस विनय चौबे और नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह (फाईल फोटो)

Ranchi : शराब घोटाला और हजारीबाग में हुए भूमि घोटाले की जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को पता चला है कि IAS विनय चौबे के साले शीपीज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और कारोबारी विनय सिंह के बीच करोड़ों का लेन-देन हुआ है. विनय चौबे और विनय सिंह दोनों अभी जेल में हैं. हजारीबाग में भूमि घोटाला जिस वक्त हुआ, उस वक्त विनय चौबे वहां के उपायुक्त थे.

 

एसीबी की अब तक की जांच के दौरान विनय चौबे और विनय सिंह के खिलाफ बेहद ठोस सबूत हाथ लगे हैं. एजेंसी की अब तक की जांच में यह अहम जानकारी सामने आई है कि विनय सिंह की कंपनी से सिर्फ IAS विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता को ही नहीं बल्कि उनके साले शीपीज त्रिवेदी और उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी के साथ भी करोडों रुपए का लेनदेन किया गया है. 

 

विनय सिंह की पत्नी स्नीगधा सिंग की कपंनी एसएस मोटोजेन और शीपीज त्रिवेदी की कपंनी  ब्रह्मास्त्र एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, स्काई फ्लायर बिजनेस एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड और ट्रिव टर्फ इंफ्रस्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक अकाउंट खंगालने पर एसीबी ने यह पाया है कि विनय चौबे के साले शीपीज त्रिवेदी और उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी को लाखों रुपये ट्रांसफर किये गये. रांची स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मेन रोड शाखा से वर्ष 2011 से 2014 के बीच कई बार लाखों रूपए ट्रांसफर किये गये. 

 

इसके अलावा एसीबी को कैश में हुए लेनदेन के सबूत भी मिले हैं. जिस अकाउंट में पैसों का लेनदेन हुआ है उसका अकाउंट नंबर 91...007066.... है. करोड़ो  रुपए की लेनदेन की जानकारी सामने आने के बाद अब एसीबी जल्द ही शीपीज त्रिवेदी और उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. 

 

मामले पर नजर रखने वाले कानून जानकारों के मुताबिक पैसों के लेनदेन से एसीबी यह कनेक्शन जोड़ने में भी कामयाब होती दिख रही है कि IAS विनय चौबे की पत्नी, उनके रिश्तेदारों और कारोबारी विनय सिंह के बीच गहरा और कारोबारी रिश्ता है. क्योंकि इससे पहले एसीबी यह जानकारी भी जुटा चुकी है कि विनय सिंह की कंपनी नेक्सजेन से IAS विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता को करोडो रुपए दिए गए हैं. इस भुगतान को कंसल्टेंसी फीस बताया गया है. हालांकि कंसल्टेंसी को लेकर कंपनी और स्वप्ना संचिता के बीच कोई कांट्रैक्ट नहीं हुआ था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp