Lagatar Desk: भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. भारत की ओर से ओलंपिक के कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. सेमीफाइनल में जीत की साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया है. सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की पहलवान यूस्लेनिस गुजमान लोपेज को 5- 0 से मात दी. क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराया था. विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की पहलवान युई सुसाकी को हराया है, युई सुसाकी इससे पहले कभी कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हारी थी और टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट थी. विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं.
बजरंग पुनिया ने विनेश को दिया इमोशनल बधाई
टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलावन बजरंग पुनिया ने भी विनेश फोगाट को बधाई देते हुए उन्हें देश की शेरनी कहा. बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘‘मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी. ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में ‘सिस्टम’ से हार गई थी.’’
इसे भी पढ़ें – जयशंकर ने कहा, हसीना को सदमे से उबरने में समय दे रहे…राहुल, मायावती ने कहा, हम सरकार के फैसलों के साथ
[wpse_comments_template]