Ranchi : रांची स्थित खेलगांव चौक के बांधगाड़ी में विनीता कॉलेज ऑफ नर्सिंग की शुरुआत सोमावर को हुई. उदघाटन कॉलेज की निदेशक विनीता देवी ने किया. कॉलेज की प्राचार्य सपना चौधरी ने कहा कि 60 सीटों पर कॉलेज में जीएनएम की पढ़ाई होगी. झारखंड नर्सिंग काउंसिल से कॉलेज को मान्यता मिल गई है. कॉलेज में लेक्चर, प्रैक्टिकल रूम के साथ सभी सुविधा उपलब्ध है. यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को पारस हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-heavy-rain-forecast-from-july-4-yellow-alert-issued-in-17-districts-including-ranchi/">झारखंड
: चार जुलाई से तेज बारिश का अनुमान, रांची समेत 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी कॉलेज के उदघाटन पर ये रहे मौजूद
निदेशक विनीता देवी, संरक्षक धर्मेंद्र सिंह, दिलीप सिंह मैनेजमेंट टीम के आकाश सिंह, चंदन पटेल, प्रचार्य सपना चौधरी, वाइस प्रिंसिपल एंजेल प्रियांशी समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/35-professional-courses-will-be-taught-online-at-12-centers-in-dhanbad-district/">धनबाद
जिले में 12 सेंटरों पर 35 व्यावसायिक कोर्सेस की होगी ऑनलाइन पढ़ाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment