Search

जमीन विवाद में विनोद गोप ने बिहार के शूटर से कराई थी गब्बर साहू की हत्या,तीन गिरफ्तार

Ranchi: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू पोखरटोली में बीते 30 अप्रैल को अपराधियों ने जमीन कारोबारी धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की हत्या जमीन विवाद में हुंडरू गांव के विनोद गोप ने बिहार के शूटर की मदद से कराई थी. इसी मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार के रहने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पटना के कंकड़बाग के रहने वाले सूरज राज और सत्यम कुमार पाठक और नालंदा का रहने वाला कृष्णा कुमार शामिल है.

जमीन विवाद में हुई गब्बर साहू की हत्या

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू गांव के रहने विनोद गोप और गब्बर साहू के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर पूर्व में गोलीबारी की घटना हुई थी. इस गोलीबारी की घटना में विनोद गोप और उसके अन्य सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी का बदला लेने के लिए विनोद को अपने सहयोगी निकू कुमार, गोलू गोप, सुधीर कुमार, राहुल गोप, विशाल सिंह और भोला साहू समेत अन्य लोगों साथ मिलकर गब्बर साहू के हत्या की साज़िश रची थी. जिसके बाद हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए बिहार के शूटर को हायर किया गया था और उसे चोरी की बाइक दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-soren-said-official-figure-death-is-not-hiding-4838-74-chief-told-us-480-people-have-died/68876/">हेमंत

सोरेन ने कहा – नहीं छिपा रहे आंकड़े, मौत का सरकारी आंकड़ा 4838 है, हमसे 74 मुखिया ने कहा- 480 लोगों की हुई है मौत

चार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हुंडरू पोखरटोली में बीते 30 अप्रैल को अपराधियों ने जमीन कारोबारी धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाइक पर आए चार हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार धर्मदेव साहू गब्बर हुंडरू का रहने वाला था. वह शाम करीब 5:00 बजे अपने घर से निकल कर हुंडरू मुख्य सड़क पर पप्पू की लकड़ी कटिंग दुकान के पास पहुंचा था.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp