Search

विनोद कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!

LagatarDesk : विवेक अग्निहोत्री की `द कश्मीर फाइल्स` बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड कमाई कर रही है. पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की सराहना की. इस बीच फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने गुजरात फाइल्स बनाने का ऐलान करके द कश्मीर फाइल्स पर तंज कसा. इतना ही नहीं विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी से ट्वीट कर सवाल भी पूछा है.

विनोद कापड़ी ने कहा फिल्म का रिलीज नहीं रोकेंगे नरेंद्र मोदी जी?

विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर गुजरात फाइल्स को लेकर दो पोस्ट किये हैं. पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा कि गुजरात फाइल्स के नाम से मैं `तथ्यों के आधार पर, आर्ट के आधार पर` फिल्म बनाने को तैयार हूं. उसमें आपकी भूमिका का भी `सत्यता` से और विस्तार से जिक्र होगा. क्या आप आज देश के सामने मुझे भरोसा देंगे कि फिल्म का रिलीज नहीं रोकेंगे नरेंद्र मोदी जी ?

गुजरात फाइल्स के साथ भी मोदी जी वही भरोसा दें जो अभी दे रहे

इस पोस्ट के बाद विनोद कापड़ी ने दूसरी पोस्ट भी की. कापड़ी ने लिखा कि मेरे इस पोस्ट के बाद कुछ प्रोड्यूसर्स से मेरी बात भी हो गयी. वो गुजरात फाइल्स को प्रोड्यूस करने को तैयार हैं. उन्हें बस ये आश्वासन चाहिए कि जिस फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अभी कर रहे हैं. वही भरोसा वो इस फिल्म के लिए भी दें.

पीएम मोदी ने तारीफ में कहा था- ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए

बता दें कि पीएम मोदी ने मीटिंग में `द कश्मीर फाइल्स` की तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि इन दिनों फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है. फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमने वाली पूरी जमात इससे बौखला गयी है. ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए. इनसे सच उजागर होता है. फिल्म में जो दिखाया गया है कश्मीर के उस सच को दबाने की कोशिश की जाती रही है. सारी दुनिया मार्टिन लूथर किंग जूनियर और नेलसन मंडेला की बात करती थी. लेकिन दुनिया में गांधी की बहुत कम बात होती थी. इसे भी पढ़े : 10">https://lagatar.in/naxalite-mrityunjay-bhuyan-rewarded-10-lakhs-escaped-leaving-old-mountain/">10

लाख का इनामी नक्सली मृत्युंजय भूंइयां बूढ़ा पहाड़ छोड़कर फरार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp