Ranchi: दीपावली खुशियों का त्योहार है. इस दिन लोग परिवार के साथ खुशियां मनाते है. इस दौरान कंपनियां लक्की ड्रॉ का आयोजन कर लोगों को खरीदारी के लिए प्रेरित कर उत्साह बढ़ाती है. एक आयोजन जीइएल चर्च स्थित एस.मार्ट द्वारा किया गया था. ग्राहकों को खरीदारी पर लक्की ड्रॉ में भाग लेने का अवसर दिया गया था. इसमें श्री विनोद कुमार ने भी खरीदारी की थी, जिसमें वे विजेता बने.
इसे भी पढ़ें- WhatsApp के इस नए फीचर से बदलेगा बहुत कुछ, आप भी जानें
धनतेरस में मिला फ्रीज
खरीदारी हो जाने के बाद एस.मार्ट द्वारा ऑनलाइन ड्रा किया गया. इस अवसर पर श्री संतोष कुमार, एरिया प्रबंधक श्री दीपक, मार्केटिंग प्रबंधक एवं एस.मार्ट के श्री सुभाष चंद्र वर्मा उपस्थित थे. इस लक्की ड्रा में रातू रोड के श्री विनोद कुमार को एलजी फ्रीज का विजेता घोषित किया गया. वे धनतेरस के दिन अपने घर के लिए एक एलजी की वाशिंग मशीन एस.मार्ट (S.MART) जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स से खरीदे थे. इस फ्रीज की कीमत एक लाख दस हजार रुपया है. यह साइड बाई साइड वाला 600 लीटर का फ्रीज है.
खरीदारी कर ड्रा जीतते ग्राहक
इस ईनाम से विनोद कुमार एवं उनका परिवार काफी खुश है. एस.मार्ट रांची के जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स में है. एस.मार्ट फ्रीज, एलइडी, वाशिंग मशीन एवं एयरकंडीसन का वितरक हैं. यहां एस.मार्ट काफी लोकप्रिय है. यहां इलेक्ट्रानिक्स का सारा सामान उचित कीमत में उपलब्ध है. इसी तरह लोग त्योहार के समय खरीदारी कर लक्की ड्रा कर जीतते हैं और खुशियां मनाते हैं. इस जीत पर एस.मार्ट द्वारा विजेता को बधाई दी गई.
इसे भी पढ़ें- Nifty 13000 के पार, Sensex गिरावट के साथ बंद