Search

कांग्रेस के कार्यक्रम में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, मंत्री से लेकर विधायक तक दिखे बेफिक्र

Ramgarh: बढ़ते कोरोना को देखते हुए झारखंड सरकार एहतियात के तौर पर राज्यवासियों से मास्क पहनने की गाइडलाइन जारी तो कर दी है लेकिन सरकार में शामिल मंत्री हो या विधायक इस नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. जी हां शनिवार को रामगढ़ में आयोजित 1940 के अधिवेशन की याद में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम  में शामिल होने कांग्रेस के कई मंत्री विधायक रामगढ़ पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें- T20">https://lagatar.in/india-also-won-the-t20-series-3-2-beating-england-by-36-runs-in-the-decider/40186/">T20

सीरीज पर भी भारत ने 3-2 से जमाया कब्जा, निर्णायक मैच में इंग्लैड को 36 रनों से हराया
लेकिन कोरोना से बचाव के लिए किसी ने मास्क का प्रयोग नहीं किया. कांग्रेस के मंत्री हों या विधायक, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हों या कार्यकारी अध्यक्ष किसी ने नहीं पहन रखा था मास्क. जिले के नेता हों या कार्यकर्ता सभी ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. सभी नेता बिना मास्क के ही घूम रहे थे. इतना ही नहीं,  उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी नजर नहीं आई. [caption id="attachment_40193" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Amba1.jpg"

alt="Amba1" width="600" height="400" /> बिना मास्क मीडिया से बात करतीं विधायक अंबा प्रसाद[/caption] इसे भी पढ़ें- अतिवीर">https://lagatar.in/it-red-ends-at-atirvir-groups-bases-documents-for-undisclosed-income-of-125-crores-found/40182/">अतिवीर

ग्रुप के ठिकानों आईटी रेड खत्म, 125 करोड़ की अघोषित आय के दस्तावेज मिले
सभी एक दूसरे के पास बैठकर बातें कर रहे थे. कांग्रेस के इस अधिवेशन में मंच पर आसीन झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम,  पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, रामगढ़ विधायक ममता देवी, विधायक फुरकान अंसारी, विधायक, अम्बा प्रसाद सहित कई विधायक बिना मास्क के घंटों मंच पर मौजूद रहे. कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आये. इतना ही नहीं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बिना मास्क लगाए ही मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी इसे भी पढ़ें- खाद्य">https://lagatar.in/maoist-sub-zonal-commander-rushed-to-hospital-to-conduct-corona-investigation/40172/">खाद्य

आपूर्ति विभाग ने राइस मिलों, FCI के गोदाम का किया औचक निरीक्षण
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp