Koderma: सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत इन दिनों स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत 6 मई तक अनावश्यक दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखते हुए केवल आवश्यक सामानों की दुकानों को खोलने की इजाजत है. इसका पालन सही तरीके से हो, इसके लिए पदाधिकारियों को निगरानी का जिम्मा दिया गया है. लेकिन कोडरमा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पदाधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है. इसका खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.
प्रतिदिन दर्जनों ऐसे दुकान खुले रहते हैं, जिसे अनुमति नहीं है. इस दौरान कपड़ा, जूता-चप्पल, बर्तन, श्रृंगार और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें खुली रहती हैं. इसमें ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ रही है. इसलिए दुकानें खुली रहती हैं. यह प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.
पुलिस देखकर शटर गिरा देते हैं दुकानदार
कोरोना से बेपरवाह लोग अपने धुन में व्यस्त हैं. कई दुकान बैक डोर से सामान की बिक्री कर रहे हैं. कई बार पुलिस को आते देख कर दुकानदार शटर गिराकर गायब हो जाते हैं. फिर पुलिस के जाते ही दुकान का शटर उठाकर अपनी दुकानदारी में लग जाते हैं. कोरोना के आंकड़े को देखें तो बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार के पार है. वहीं कोडरमा में ढाई सौ से अधिक संक्रमित हैं और 5 की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी लोग गंभीर नहीं हैं और न ही प्रशासन सख्त है.
Leave a Comment