चंद्रचूड़ 50वें CJI होंगे, चीफ जस्टिस यूयू ललित ने नाम की सिफारिश की, पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी सीजेआई रह चुके हैं
जानें पिछले 20 दिनों मे कब-कब हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं
10 अक्टूबर : छठिहारी कार्यक्रम में शामिल होने दुमका से मां के साथ आयी किशोरी के साथ देवघर के पथरोल में पांच छह के संख्या में युवकों ने घेरकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. साथ ही पीड़िता के नकदी समेत मोबाइल को बदमाशों ने छीन लिया था. 06 अक्टूबर : लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के पुलिस पिकेट के पास IRB जवानों ने विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद प्राईवेट पार्ट पर किया वार किया था. इस मामले में दोनों आरोपी जवान गिरफ्तार कर लिए गए. 01 अक्टूबर : गढ़वा जिले में दुर्गा पूजा के दौरान शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी. चिनिया थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडाल के पास से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर कुछ असामाजिक तत्वों ने सामूहित दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के परिजनों ने थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 07 अक्टूबर : लातेहार में एक नाबालिग के साथ 7 युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. छिपादोहर थाना क्षेत्र के नाबालिग अपने प्रेमी प्रिंस कुमार के बुलाने पर लातेहार के डुरूआ में आयेाजित ऑरकेस्ट्रा कार्यक्रम देखने आयीं थी. रात के तकरीबन दो बजे दोनों रेलवे स्टेशन के छठ नदी के पास आपस में बातें कर रहे थे. इसी बीच सात युवक वहां पहुंचे और प्रिंस के साथ मारपीट करने लगे. युवकों ने प्रिंस को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया. उसके बाद सभी युवकों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद वो बेहोश हो गयी थी. इस मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार हुए थे. 25 सितंबर : पलामू जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई थी. हैवानियत की हद पार करते हुए अपराधियों ने पति के सामने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था. यह घटना पलामू जिले के मनिका थाना क्षेत्र की है, लेकिन पीड़ित पक्ष ने जिले के सतबरवा थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 17 सितंबर : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में इंटर की दो छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसे भी पढ़ें - स्विस">https://lagatar.in/fourth-list-of-indians-having-black-money-in-swiss-bank-surfaced-income-tax-department-will-monitor/">स्विसबैंक में काला धन रखने वाले भारतीयों की चौथी लिस्ट आयी सामने, आयकर विभाग करेगा निगरानी [wpse_comments_template]

Leave a Comment