Ranchi: 10 जून को जुमे की नमाज के बाद रांची में हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस दौरान पुलिस की टीम ने लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट और कोतवाली थाना क्षेत्र में एक साथ 42 घरों में छापेमारी की है. पुलिस ने उपद्रव की घटना में शामिल 29 संदिग्धों को उठाया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
वासेपुर गैंग का कनेक्शन आया सामने
रांची पुलिस उपद्रव करने वालों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसके लिए पुलिस ने सोमवार को छापेमारी टीम का गठन किया है. छापेमारी टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रव की घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
इसे पढ़ें- दुमका : सोनिया व राहुल गांधी पर ईडी समन के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस
मंत्री पर हमला करने के मामले में गिरफ्तारी
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की गाड़ी पर 10 जून को हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार मो. अनीश नाम के युवक को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
अफवाह पर न दें ध्यान, तुरंत पुलिस को दें जानकारी
रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें. साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना मिलने पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें. लोग सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और बिना जिला प्रशासन की पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास ना करें. रांची वासियों से अपील है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें. साथ ही साथ शहर में अमन शांति कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें- पीएम आवास योजना के 2591 निर्माणाधीन आवासों का नहीं हो रहा जियो टैग सत्यापन