
दो साल से हिंसाग्रस्त मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया

Lagatar Desk मणिपुर में पिछले दो साल से हिंसा का दौर जारी है. इस बीच वहां के मुख्यमंत्री ट्रेन सिंह ने आज इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. उल्लेखनीय है कि मणिपुर में दो समुदाय कुकी और मैतई के बीच दो साल से हिंसा का दौर जारी है. इस दौरान हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए. 40 से अधिक लोग लापता हैं. उनके बारे में किसी को पता नहीं चल पा रहा है. मणिपुर में हुई हिंसा में अब तक 11 हजार घरों को जलाया गया. जिनमें से 4500 से अधिक घर तो पूरी तरह जल कर नष्ट हो गए हैं. सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 60 हजार लोग अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं. हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने वहां 11 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया. गृह मंत्री अमित शाह दो-तीन बार मणिपुर का दौरा कर चुके हैं. लेकिन हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले दो साल से लगातार हो रही हिंसा की वजह से राज्य के एक बड़े हिस्से में रह रहे लोग और विपक्ष बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग करती रही है. लेकिन भाजपा ने उन्हें ईस्तीफा देने को एक बार भी नहीं किया. विपक्ष का यह भी आरोप है कि मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार भी वहां नहीं गए.