प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में की तोड़फोड़
इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और पथराव किया. वहीं हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ना पड़ा. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग करते हुए जंगीपुर पीडब्ल्यूडी मैदान से विरोध मार्च निकाला था. जब यह भीड़ उमरपुर की ओर बढ़ी, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जहां भीड़ उग्र हो गई और माहौल हिंसक हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला करने के अलावा बनियापुर और उमरपुर इलाकों में कई घरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की. बाद में हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/the-way-is-cleared-to-bring-mumbai-attack-accused-tahawwur-rana-to-india-petition-rejected-in-us-supreme-court/">मुंबईहमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज
Leave a Comment