UttarPradesh : उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के बावजूद उपद्रवियों ने सोमवार देर रात भी खूब ताडंव मचाया है. करीब 10 से 15 लोगों ने नकवा गांव में आगजनी की है. इतना ही नहीं कुछ उपद्रवी तत्वों ने एक धार्मिक स्थल को भी तोड़ दिया है. वहीं कुछ धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ और आगजनी करने की कोशिश की है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो उपद्रवी भाग गये. फिलहाल पूरे इलाके में माहौल शांत है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण है. हिंसा और तनावपूर्ण हालात को देखते हुए 50 से ज्यादा पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हैं.
सीएम से आश्वासन के बाद परिजनों ने रामगोपाल मिश्रा का किया अंतिम संस्कार
रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करने और आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने रामगोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार किया. इससे पहले परिजन समेत सैकड़ों लोग शव के साथ सड़क पर उतर आये थे. उग्र भीड़ पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने व सख्त कार्रवाई की मांग कर रही थी. उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की थी कि दोषियों का एनकाउंटर किया जाये और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए.
दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन देखने गया था युवक
दरअसल 13 अक्टूबर को मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से ले जाया जा रहा था. इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गयी कि हिंसा का रूप ले लिया. दोनों ओर से जमकर पथराव और कई राउंड फायरिंग हुई. घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल भी हो गये. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामगोपाल मिश्रा नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. एक युवक की मौत की खबर के बाद बवाल शुरू हो गया. हजारों की संख्या में सड़क पर उतर आये. उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की. मौके पर पुलिस पहुंची. लेकिन पुलिस के लिए हालात पर काबू पाना मुश्किल हो गया. 14 अक्टूबर की दोपहर तक उपद्रवियों ने ताडंव मचाया. उपद्रवियों ने अस्पताल और आसपास के दुकानों में तोड़फोड़ की और आगजनी की.